Google Facts in Hindi

गूगल के बार में कुछ रोचक बातें | Google Facts in Hindi.


आज हर कोई इंटरनेट से जुड़ा हैं और इंटरनेट मतलब google। लेकिन जिस google के ब्राउज़र को हम हर रोज देखते हैं। उसके बार में कुछ ऐसी रोचक बातें – Google Facts हैं। जिसे पढ़कर आप हैरान रह जाओंगे।
                   
                    

गूगल के बार में कुछ रोचक बातें. 

Google was founded in September 4,1998 by "Larry Page" and "Sergey Brin" while they were Ph.D. students at Stanford University, in California.


  • “Google” नाम का स्पेलिंग गलती के वजह से पड़ा। गूगल के संस्थापक “Googol” नाम रखना चाहते थे लेकिन स्पेलिंग लिखने में हुई गलती के कारण “Googol” का “Google” हो गया|
  • Google सेकंडो में ऐसे कई रिजल्ट Search जिसकी गिनती भी हम नहीं सकते।
  • Google कंपनी में काम करने वाले लोगों में करीब लगभग 20% अनुभवी लोग ऐसे है जो कभी कॉलेज नहीं गये।
  • Google कंपनी की लगभग 80% से अधिक कमाई विज्ञापनों (Advertisements) से होती है।
  • गूगल कंपनी हर दिन लगभग 7 अरब रूपये से भी ज्यादा कमाती है यानि कि गूगल प्रत्येक सेकंड में लगभग 60,000 रूपये से ज्यादा कमाता हैं।
  • Google कंपनी में जॉब के लिए प्रितिदिन लगभग 25,000 से भी अधिक लोग आवेदन करते है।
  • google ने Gmail की शुरूआत 1अप्रैल 2004 को की थी।
  • साल 2010 के बाद से Google कंपनी ने प्रति सप्ताह औसतन कम से कम एक कंपनी को ख़रीदा है।
  • Alexa के मुताबिक गूगल वर्ल्ड की सबसे बड़ी वेबसाइट है।
IF you really like our information then please share this information on Facebook & WhatsApp And also subscribe our blog.. 

blog:- knowledgekablog.comHindi knowledge

No comments

Powered by Blogger.